06 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-किसान सभा की बैठक निकटवर्ती गांव मिरका में हुई जिसकी अध्यक्षता चतर सिंह गोदारा ने की। संचालन रमेश मिरका ने किया। सभा में गांव की ग्रामीण कमेटी का गठन किया गया जिसमें छोटू पोटलिया को प्रधान चुना गया। मोहन झूरिया को उपप्रधान, संजय बादोलिया को सचिव व महेन्द्र नम्बरदार को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि आज प्रदेश में खाद यूरिया व डीएपी की भारी कमी के चलते किसान ब्लैक में खाद लेकर खेतों में डाल रहा है। खाद, बीज व कीटनाशकों में भारी मिलावट का काम जोरों पर है। जिला हिसार व हरियाणा के हजारों गांव बाढ़ प्रभावित हैं। सरकार व प्रशासन को खाद का प्रबंध करना चाहिये। पम्प सेट व पाईप लगाकर पानी को बाहर निकालने में किसानों की मदद करनी चाहिये।
खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाए। पशु घाटे का सौदा बन कर रह गया है। बाजार में नकली दूध, घी, पनीर, मावा, लस्सी, दही की भरमार है।
सभा में अभय सिंह फौजी ने बताया कि किसान आज केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से कर्ज तले दबा जा रहा है। हर 35 मिनट में एक किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। तहसील सचिव रमेश मिरका ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग नशा, सट्टा, जुए की तरफ जा रहा है क्योंकि रोजगार की कमी है जोकि समाज के लिये चिंता का विषय है। किसानी घाटे का सौदा बनकर रह गई है। किसान ओने-पौने दामों पर अपनी जमीन को बेचने को मजबूर है। स्कूल, अस्पताल, बिजली, परिवहन, सडक़, रेल, तेल आदि बुनियादी सुविधाएं सरकार पूंजीपतियों के विाले करना चाहती है। बैठक में योगेश शर्मा, सुनील सहारण, इन्द्र ज्याणी, धोलड़ सहारण, संजय नायक, सुंडा हरिजन, मनोहर सोनी, कर्ण कूकना, नरेन्द्र गढ़वाल, नरसी गढ़वाल, पृथ्वी पोटलिया, हाशियार सिंह, सुरेन्द्र गोदारा, मा. दलीप, लाखन भाटी, विक्रांत, सतपाल लाडवा, वजीर पूनिया, राम लाडवा आदि भी उपस्थित रहे।