06 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-के.एल.आर्य.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में ‘मातृशक्ति’ को समर्पित सावन महोत्सव अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से सभी विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया जिन्होंने भव्य और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर गीत और नृत्यों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस कार्यक्रम ने, न केवल माताओं को मंच प्रदान किया बल्कि पारम्परिक भारतीय लोक संस्कृति और त्योहारों की समृद्ध विरासत को भी जीवंत कर दिया। साथ ही इस कार्यक्रम में अनेक रोचक और मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ जिसमें माताओं ने कई आकर्षक पुरस्कार जीते। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डीएन कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. विक्रमजीत चहल की धर्मपत्नी शोभा चहल ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रुप में वाइस चेयरमैन ऑफ स्कूल नरेंद्र पाल मिगलानी, डीएन कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. विक्रमजीत चहल, एआरओ जोन ई सुनीता बहल, ललिता देवी एम. सी. और समाजसेविका कैलाश कथूरिया विशेष रुप से तथा आई. डी. डी. ए. वी स्कूल की प्रिंसीपल नीलम गर्ग और डीएवी स्कूल कैमरी रोड़ की मुख्याध्यापिका गीता मल्हौत्रा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुमन ऐरन और नीति को स्कूल के साथ हर कदम पर सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्रप्रकाश ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान एवं उल्लास को बनाए रखते हैं। अपने वक्तव्य में उन्होंने पिछले चार-पांच महीने में विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं में हुए महत्वपूर्ण सुधारों पर चर्चा करते हुए बताया कि आज विद्यालय की सभी कक्षाएं ए.सी. युक्त हैं और विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। विद्यालय का लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उनका सर्वांगीण विकास करना है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं माताओं का धन्यवाद दिया एवं सभी को इस पावन सावन मास की शुभकामनाएं भी दीं।