06 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीहनुमान कुरुक्षेत्र सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट द्वारा नागोरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में श्रीश्याम अखण्ड ज्योत का 52वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव प्रबंधक रामकुमार गोयल व धर्मपाल गोयल ने बताया कि महोत्सव में भव्य श्याम बाबा का दरबार लगाया गया।
मंदिर प्रांगण में आयोजित संकीर्तन में भजन गायकों गोबिंद असीजा, चैतन्य शस्त्री, सुमित सुमित मित्तल, रामनिवास, विनोद कुमार आदि ने खाटू नरेश श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। गाये गये भजनों में खाटू वाला खाटू वाला ओ नीले घोड़े वाला .. .., मिसरी से मीठो नाम हमारी राधा रानी का.. .., मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.. .., हारे के सहारे आजा.. .. आदि शामिल रहे। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। आरती के साथ सम्पन्न हुए संकीर्तन के बाद प्रसाद वितरित किया गया।