19 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा हिसार द्वारा राष्ट्रीय महासचिव विनोद धवन के जन्मदिन पर सर्वेश हस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अशोक गर्ग, मंडल आयुक्त पहुंचे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इन्द्र गोयल ने की। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एवं एसजी एस्टेट के स्वामी प्रवीण सिंघल अति विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। शिविर में 85 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें कई महिलाएं भी शामिल रहीं। अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने जन्मदिन पर रक्तदान लगाने के कार्य को महान सेवा कार्य बताया तथा सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इन्द्र गोयल कहा कि प्रत्येक सदस्य को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक सेवा प्रोजेक्ट अवश्य लगाना चाहिए ।
सर्वेश हस्पताल के संचालक डॉ. उमेश कालड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज मे जागरुकता आएगी तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

मंडल आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे हम दूसरे की जिंदगी बचा सकते हैं। सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर इस तरह के ज्यादा से ज्यादा शिविर आयोजित करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, प्रांतीय सचिव आकाश सैन, प्रांतीय संगठन सचिव संदीप भाटिया, नरेंद्र नारंग हांसी, मुरली शर्मा (रक्त दान कार्यकर्ता कुरुक्षेत्र), पतंजलि के योग प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार, ईश आर्य, भूमि आश्रम से मुकेश जांगड़ा व उनकी टीम, शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, सरंक्षक संजय सेहरा, बरवाला से एडवोकेट राजेश श्योकन्द, तेजवीर पूनिया, पीयूष मेहता, सुभाष ढींगरा, महिला शाखा अध्य्क्ष सुरुचि असीजा, सुनैना नागपाल, ललिता ढींगरा हंस, वर्षा जैन, उर्मिल त्रिखा, बरवाला से अंजू रहेजा, गुलशन कथूरिया, विनोद सोनी, नरेंद्र ढुल, रंजीव राजपाल, अजय ग्रोवर, सतीश भुटानी, डॉ. सुनील गाबा, सुरेंद्र सैनी, प्रदीप कटारिया, महेंद्र सांखला, विष्णु गोयल, गौरव भाटिया, गौरव कटारिया, यशपाल खेड़ा, राधेश्याम मेहता, राजेंद्र मेहता, डॉ. हेमंत आहुजा, यशपाल अरोड़ा, ललित नारंग, डॉ. मनीष चांदना, डिम्पल कथूरिया, हिमांशु काठपाल, मनोज राठी, डॉ. रोशन लाल, द्वारका, अनिल सोनी, पंकज कुकरेजा, मैडम सुधाकांत, डॉ. सरिता कालड़ा, डॉ. संजीव खुराना, डॉ. नवनीत, ब्लड बैंक से डॉ. गुरप्रीत व उनकी पूरी टीम, गिरिराज, मयंक, पिनांक आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मे ब्लड डोनेट करने आये पारस नांगरू, एन. के. जैन अखिल भारतीय सेवा संघ के नये सदस्य बने।