जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयाोजित

 

19 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिलों के विभिन्न सडक़ मार्ग के ब्लैक स्पॉट को दुरूस्त करने, साइन बोर्ड लगाने, अवैध कट बंद करने व अन्य सुरक्षा उपायों पर गंभीरता से कार्य करने की हिदायत दी है। उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में अधिकारियों को त्वरित व सख्त फैसले लेने के निर्देश दिए।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सडक़ सुरक्षा समिति से पास किए गए एजेंडे पर अधिकारी गंभीरता से कार्य करें और जहां भी कमी नजर आए, उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा में एक्शन टेकन रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत की जाए, ताकि समिति द्वारा की गई अनुशंसाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में पिछले महीने हुई सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई विशेष रूप से उन मामलों की जिनमें मृत्यु हुई थी। उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि गत माह विभिन्न सडक़ दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मृत्यु हुई है। उपायुक्त ने इन मामलों पर गहराई से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण से सडक़ दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए अन्यथा उनकी जवाबदेही निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित विभाग को सख्ती करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय खनन कमेटी की मासिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिना ई-रवाना पास के खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, आरटीए संजय बिश्नोई, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, डीआईओ दीपक भारद्वाज, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Every-member-must-start-a-service-project-on-his-her-birthday-Dr-Inder-Goyal-85-people-donated-blood-in-the-blood-donation-camp.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad