19 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-विश्व उद्यमिता दिवस पर 21 अगस्त को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए ने उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के साथ-साथ कौशल विकास विभाग की ओर से 57 स्टॉल लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस अवसर पर युवाओं और नव उद्यमियों से संवाद करेंगे। साथ ही देश के प्रमुख उद्यमी भी युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।
https://www.newsnagri.in/2025/08/District-level-road-safety-committee-monthly-meeting-organized.html