20 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जनता के आने जाने के समय रोजाना सुबह 6 /7 बजे व साय 4 बजे आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई व पानी निकासी का कार्य हुआ रोजाना मियमित करवाने के लिए समाजसेवी योगराज शर्मा ने जन समाधान शिवर में गुहार लगाई। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी। समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि
मेयर प्रवीण पोपली व नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज से समाजसेवी योगराज शर्मा के
बार बार प्रार्थना निवेदन करने के बावजूद जनता के आने जाने के समय रोजाना सुबह 6 /7 बजे व साय 4 बजे आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई व पानी निकासी का कार्य हुआ रोजाना नहीं हो रहा । लगभग एक महीना होने वाला है आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई व पानी निकासी का कार्य पर बरसाती पानी बरसात के साथ साथ निकलवाने के स्थाई प्रबन्ध करवाने के लिए शैड लगवाने , आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई नियमित करवाना व जमीनी पानी का स्तर कम होने के कारण बिना बरसात के आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की
दिवारो से पानी बहता है । बता दें कि इस रास्ते आर यू बी बनवाने के लिए लगभग 25 साल से स्थानीय जनता की मांग व सभी प्रयास विफल होने के बावजूद । समाजसेवी योगराज शर्मा के प्रयासो 2012 के तत्कालीन हिसार के उपायुक्त डॉक्टर अमित कुमार अग्रवाल को लिखे पत्र रेलवे विभाग से पत्राचार उपरान्त हरियाणा सरकार से सहमति, एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल उपरान्त रेलवे विभाग की अप्रूवल उपरान्त रेलवे विभाग की डिमांड पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल 2018 में लगभग दो करोड़ रूपए की ग्रांट नगर निगम हिसार द्वारा रेलवे विभाग को भिजवाकर लगभग दो करोड़ रूपए की ग्रांट से रेलवे विभाग द्वारा बनवाया आर यू बी अपने समय से पहले क्षतिग्रस्त हो सकता समाधान के लिए आर यू बी के नजदीक नगर निगम हिसार की जमीन पर आठ दस इंची बोरिंग करवाकर साथ लगते पार्क व ग्रीन बैल्ट की जमीन पर रोजाना पानी प्रयोग किया जा सकता है रोजाना पानी प्रयोग करने से जमीनी पानी का स्तर जमीन से नीचे जाने से आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की
दिवारो से बहते पानी को रोक लगवाने के प्रयास किए जा सकते है । गत सप्ताह समाजसेवी योगराज शर्मा के निवेदन पर मेयर प्रवीण पोपली व नलवा के विधायक रणधीर पनिहार द्वारा नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज को फोन कर समाजसेवी योगराज शर्मा के प्रयासों के समाधान करवाने के लिए सुनने के लिए कहा था। नगर निगम हिसार आयुक्त कार्यालय में समाजसेवी योगराज शर्मा के निवेदन पर नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की गम्भीर समस्या को समझते हुए मौके पर एक्स ई एन जयबीर डूडी को पानी निकासी के प्रबंध करवाने के लिए कहा था। सीएसआई से आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया था। गत दिनों नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज के आदेश से एक्स ई एन जयबीर डूडी , जे ई रित्विक की टीम व सी एस आइ की पटेल नगर हिसार के सफाई कर्मचारियों द्वार आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई व पानी निकासी का कार्य हुआ था । नगर निगम हिसार के आयुक्त नीरज मौके पर पहुंच कर जायजा लेकर स्थाई समाधान के प्रयास का आश्वाशन दिया था । दौरा किया गया परंतु जनता के आने जाने के समय रोजाना सुबह 6 /7 बजे व साय 4 बजे आर यू बी पटेल नगर हिसार सैक्टर 16/17 हिसार की सफाई व पानी निकासी नहीं होने परअगर सामने से पटेल नगर की तरफ से गाड़ी आ जाएं तो टू बिल चालक का पाव को पानी के अंदर पाव रखने से जूता पहने हुए पाव पानी में जा सकता है उस समय अगर वह ड्यूटी पर जा रहा हो तो कल्पना कीजिए क्या करेगा।