नुक्कड़ सभा में गूंजा नशा मुक्ति का संदेश, नागरिकों ने नशा न करने का संकल्प

 

22 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला समाज कल्याण विभाग, हिसार की ओर से सेक्टर-14 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में एक प्रभावशाली नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में अभियान के मास्टर वालंटियर एवं जिला “सुकून” काउंसलर राहुल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बर्बाद कर देता है। यह परिवारों को तोड़ने के साथ आर्थिक संकट और अपराध को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और सकारात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। राहुल शर्मा ने कहा कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के नशा पीड़ित व्यक्तियों को जागरूक करे और उनके पुनर्वास में सहयोग दे। उन्होंने इसे समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। सभा में उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का संकल्प लिया और अभियान को सफल बनाने में योगदान देने का वचन दिया।

 इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से धर्मवीर पानु, महेंद्र लखान, ऋषि नगर एवं न्यू ऋषि नगर सुधार समिति के प्रधान राम अवतार सिहाग, उप-प्रधान पवन बिश्नोई, सतपाल, सतबीर, मेहनदा, भीम और विजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Grand-felicitation-ceremony-and-felicitation-of-yoga-practitioners-by-Patanjali-Parivar-Hisar.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad