26 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जवाहर नगर, गली नंबर दो स्थित हनुमान मंदिर में चतुर्थ गणेश चतुर्थी महोत्सव 27 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रधान इंद्र चंद राठी ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन सायं 4 :15 बजे गली नंबर 3, जवाहर नगर से हनुमान मंदिर, जवाहर नगर तक गणेशजी के आगमन पर स्वागत यात्रा निकाली जाएगी। 28 अगस्त से प्रभु इच्छा तक रोजाना सायं 4 बजे गणेश पूजन एवं संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। आरती सायं 6 बजे होगी। समापन पर मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। आजाद नगर नहर पर पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।