26 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक चंद्रप्रकाश ने जोरदार ढंग से जनहित के मुद्दे उठाकर जनता को राहत पहुंचाने की मांग की। उन्होंने बारिश से बर्बाद फसलों, खाल की मरम्मत, सडक़ों को नेशनल हाईवे से जोडऩे एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि भारी बारिश व ड्रेन के ओवरफ्लो से आदमपुर हलके के बहुत से गांवों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने विधानसभा में बताया कि आर्य नगर, पातन, सीसवाल, कोहली, लाडवी, दड़ौली, चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ान, बालसमंद, सदलपुर, किशनगढ़ व खारा बरवाला सहित बहुत से गांव बारिश में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस कारण किसान बुरी तरह हताश और निराश हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद फसलों के लिए कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा किसानों को प्रदान करना चाहिए। इसके साथ जहां आगामी बुवाई संभव नहीं, वहां भी इसी दर से मुआवजे की व्यवस्था करके किसानों को राहत पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांववासियों की सुरक्षा के लिए हिसार-घग्गर मल्टीपल ड्रेन के किनारों को पक्का करने की भी नितांत आवश्यकता है।
विधायक चंद्रप्रकाश ने टूटे हुए खाल की समस्या को उजागर करते हुए कहा कि आदमपुर हलके के अधिकतर गांव टेल पर पड़ते हैं लेकिन हलके के विभिन्न गांवों में खाल टूटे हुए हैं। सीएडीए विभाग ने इन खाल की मरम्मत के लिए और खाल के पुनर्निर्माण के लिए सरकार को करोड़ों का प्रपोजल भेजा हुआ है। 20 वर्ष के बाद खाल की मरम्मत का प्रावधान है लेकिन विडंबना है कि प्रपोजल को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया और किसी तरह की कोई राशि जारी नहीं की गई है।
उन्होंने विधानसभा में कहा कि आदमपुर हलके की कई सडक़ों का अभी निर्माण होना है। इसलिए हिसार-बालसमंद-भादरा रोड एवं बरवाला- अग्रोहा- आदमपुर-भादरा रोड को नेशनल हाईवे से जोडऩा चाहिए। इन सडक़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे से आदमपुर क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्र भी इससे काफी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने हिसार में स्थित महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और नए अस्पताल के निर्माण की मांग भी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अग्रोहा स्थित अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कैंसर इंस्टीट्यूट का प्रपोजल आया हुआ है। सरकार को उस प्रपोजल की समीक्षा करके मंजूरी देनी चाहिए। इसके साथ-साथ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सीसवाल सी एच सी व पी एच सी बालसमंद, डोभी, न्योली एवं चूली आदि में भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है। चाहे मेडिकल स्टाफ की बात करें या पैरा मेडिकल स्टाफ की, सभी की कमी है।
चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि बालसमंद व आर्यनगर की पंचायत विकास कार्यों के लिए कई एकड़ भूमि देने के लिए सहमत है। इसलिए सरकार को यहां पर आईआईटी के निर्माण एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे। हरियाणा में बीसी ए और बीसी बी कैटेगरी की ग्रुप ए और बी की नौकरियों में जो आरक्षण 11 प्रतिशत एवं 6 प्रतिशत का प्रावधान है उसे बढ़ाकर केंद्र सरकार की तर्ज पर 16 प्रतिशत एवं 11 प्रतिशत करना चाहिए।
इसी भांति उन्होंने आदमपुर हलके के विकास के लिए अन्य मुद्दों को भी उठाया और समस्याओं के तुरंत निदान की मांग की।