23 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-दिव्य देव स्थानम, सरसौद में मनोहर लाल ज्ञानी देवी जन कल्याण सोसायटी के तत्वावधान में भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। ग्रामीण बाल कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। गाये गये भजनों में बृज में हो रही जय जयकार, नंद घर लाला आयो है.. .., सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी.. .., कजरारे-कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन नजर न लग जाये.. .., वृंदावन जाने को जी चाहता है.. ..। राधे प्रिंस आर्टस ग्रुप, उकलाना के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी विशेष आकर्षण रही। झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पं. गणेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिए। सोसायटी के प्रधान मदनलाल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए और समापन पर आरती के बाद श्रद्धालुओं में गुंद के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।