23 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अखिल भारतीय किसान सभा ने किसान नेता रमेश मिरका की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। धरने पर बैठे किसानों व अन्य वर्ग के लोगों ने किसानों, छात्रों मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर रोष प्रकट किया। धरने को सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, दिनेश सिवाच, सतबीर धायल, कपूर बगला, राकेश थाकन, सूबेसिंह बूरा, का. सतबीर, सुरेन्द्र मान, मा. ओमप्रकाश, मा. रामकुमार, दलबीर किरमारा, उमेद लोहान, बलराज मलिक, सतीश बैनीवाल, संदीप सिवाच, के.डी. अग्रोहा, चरणपाल लुदास, साहब राम आदि ने संबोधित किया। जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि देश व प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। हत्या, लूट, डकेती, फिरोती, रेप, नशा, आदि शासन-प्रशासन की नाक तले घटित हो रहे हैं। प्रदेश की जन विरोधी सरकार आंख मिचकर इन कुकृत्यों को अंजाम दिलवा रही है जिससे देश व प्रदेश की छवि को खराब किया जा रहा है। एचएयू को भाजपा व आरएसएस का अड्डा बना दिया गया है। जहां बीज, पौधे और फल, फूल तैयार होते थे, वहां पर जो बच्चे पढ़ते हैं, उनका भी छात्रवृति के नाम भविष्य खराब किया जा रहा है। प्रदेश में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, बीज, भाव, कीटनाशक, आवारा पशुओं, बाढ़ प्रभावित एरिया आदि मुद्दे गायब हैं। प्रदेश में नशे का कारोबार जोरों पर है। यूरिया, डीएपी पैसे देकर भी नहीं मिल रहे जिससे फसलों का लगातार नुकसान हो रहा है। भिवानी जिले की मनीषा हत्याकांड की भत्र्सना की गई तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
उपरोक्त मांगों को लेकर एसडीएम को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरने को जगदीश कालवास, हरिसिंह, सतपाल शर्मा, डॉ. ललित डाबड़ा, मंगल नैन, राजबीर न्यौली, वजीर लाडवा, लक्ष्मण शाहपुर, ओमप्रकाश गढ़वाल, मंजीत खरड़, राजू सातरोड़, ईश्वर ग्रेवाल, जसबीर डाया, राकेश कुलरी, दर्शना, लखपति सांगवान, प्रोमिला, कृष्ण कैमरी, राजेश लाडवा, रोशन, संतलाल, रामचरण शर्मा, चरणदास लुदास, हर्षदीप गिल, सोमबीर पिलानिया, आदित्य मान, कुलदीप बुड़ाक, नरेन्द्र लाडवा आदि उपस्थित रहे।