22 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह व पूर्व सांसद पूर्व आई ए एस बृजेंद्र सिंह राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन विदेश विभाग राष्ट्रीय कांग्रेस, 24 अगस्त रविवार को हांसी की जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री गायत्री देवी, प्रदेश संगठन सृजन ऑब्जर्वर हरियाणा ने दी । गायत्री देवी ने बताया कि राहुल गांधी जी के कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के निर्देशों के तहत पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने व लोगों की आवाज को बुलंद करने की दिशा में एक कदम है।
इस अभियान का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री अतर सिंह सैनी जी करेंगे ।
इस बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी ।
संगठनात्मक सशक्तिकरण के तहत पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जवाबदेही के साथ सशक्त बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी ।
स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा और उनके समाधान के लिए रणनीति बनाई जाएगी ।
गायत्री देवी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा, सामाजिक न्याय, समावेशिता, और जन-केंद्रित विकास के मुद्दो पर भी विचार किया जाएगा ।
यह बैठक कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पार्टी को बूथ व स्थानीय स्तर पर मजबूत किया जा सके और जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाए ।
इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे और अपने विचार रखेंगे ।