22 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट एवं पीसीसी डेलीगेट एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल बिहार चुनाव में केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान कुमारी सैलजा के नेतृत्व में लाल बहादुर खोवाल बिहार के मुंगेर से भागलपुर की यात्रा में शामिल हुए। युवाओं की भारी भीड़ इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ देखने को मिली। बिहार की जनता विशेषकर युवाओं में वोटर लीस्ट में की गई भारी गड़बड़ी को लेकर भारी रोष है और युवा मुखर होकर महागठबंधन के साथ खड़ा है। बिहार के लोगों के रुझान को देखते हुए बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
लाल बहादुर खोवाल ने वहां पर लोगों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना व फीड बैक लिया जिसके आधार पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है। बिहार में मतदाता सूचि में जिस प्रकार से 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूचि से काटे गए हैं उससे बिहार की जनता में भारी रोष है और इसे भाजपा की तानाशाही व मनमानी के रूप में देख रही है। यात्रा में उमड़े भारी जनसमूह में कांग्रेस व महागठबंधन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला है।
खोवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब से भाजपा के वोट चोरी के मामले को तथ्यों सहित उजागर किया है तब से भाजपा की सांसें उखडऩा शुरू हो गई। भाजपा के लिए अब स्थिति सांप-छछुंदर वाली हो गई है। बिहार में भाजपा पूरी तरह से जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। वोट चोरी के उजागर होने से देश की जनता का विश्वास पूरी तरह से भाजपा से उठ चुका है और अब बिहार सहित पूरे देश की जनता इस मामले में पारदर्शिता चाहती है। खोवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है लेकिन बिहार की जनता इस बार जाग चुकी है और उसने भाजपा व जेडीयू को सबक सिखाने का मन बना लिया है। बिहार में महागठबंधन भारी बहुमत से विजयी होगा।