24 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आर्य समाज, मॉडल टाउन हिसार का 73वां वार्षिकोत्सव आज सुबह यज्ञ व ध्वजारोहण के साथ शुरु किया गया। आर्य समाज के आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि सुबह यज्ञ किया गया जिसमें मदन वासुदेव, सतीश चाहर, राज वर्मा एडवोकेट व मोहनलाल शर्मा सपत्नीक यजमान बने। यजमानों व उपस्थित लोगों ने आहुतियां डाली। यज्ञ उपरांत प्रभु तेरी शरण में हम सब आए, शरण में आए, शीश झुकाए.. .. भजन सुना कर आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने यजमानों के लिए प्रार्थना की। आर्य समाज के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य एवं मंत्री पवन रावलवासिया ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद आयोजित भजन व प्रवचनों के कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से पधारे मुख्य प्रवक्ता आचार्य योगेश भारद्वाज ने उपदेश करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में प्रश्न पैदा होने चाहिए, हम मानसिक रुप से तब ही बड़े हो सकते हैं, जब प्रश्न पैदा करेंगे। एक छोटा सा बालक जब सीखता है तो बहुत प्रश्न करता है तब ही वह बहुत कुछ सीख करके आगे बढ़ता है, लेकिन जब हम बड़े हो जाते हैं तो प्रश्न नहीं करते इसलिए सीखने की क्षमता भी समाप्त हो जाती है, इसलिए मनुष्य के जीवन में प्रश्न होने चाहिए और उनका समाधान केवल आर्य समाज का मंच देता है, वेद का ज्ञान देता है,और वेद की शरण में चलें। पण्डित नरेश निर्मल ने मेरे मयूर मन के,आनन्द घन तुम्हीं हो, आराध्य प्रभु तुम्हीं हो शोभा सदन तुम्हीं हो गाकर समां बांध दिया। इस अवसर पर वीरेंद्र आर्य, रामपाल आर्य, आनंद गर्ग, सुरेंद्र बेरवाल, रामकुमार आर्य, मांगेराम आर्य, निर्मला देवी, रेखा गौतम, वीणा वासुदेवा, राज वर्मा, सविता वेदांशु आदि उपस्थित रहे।
आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि 27 सितम्बर तक रोजाना प्रात: 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व सायं 4:30 बजे से 7 बजे तक भजन व प्रवचन होंगे। 28 सितम्बर को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ, भजन, प्रवचन एवं समापन होगा। उसके बाद ऋषिभोज दिया जाएगा।