22 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर में हुए सत्संग कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य सेवक रामचरण गुप्ता ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव गुरुओं का आदर और शुकराना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि "हे भगवान! आपने जो हमें दिया है, हम उसके लिए आपके आभारी हैं। बाबा जी की पूर्ण कृपा है।" रामचरण गुप्ता ने प्रवचन देते हुए कहा कि अच्छे कर्मों से ही भगवान की प्राप्ति संभव है। गुरु भगवान का रूप हैं और वे सदा अपने शिष्यों का कल्याण चाहते हैं। गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है और जीवन अंधकारमय प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि जब हम पूरे मन से प्रभु का सिमरन करते हैं तो ईश्वर स्वयं हमें जीवन के हर कदम पर मार्गदर्शन करते हैं। "भगवान का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता।" श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि बच्चों में जैसे संस्कार डाले जाएंगे, वे जीवनभर वही संस्कार लेकर आगे बढ़ेंगे। इसलिए यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे संतान को सही मार्ग पर ले जाने वाले संस्कार दें। कार्यक्रम में जब भजन “शुक्र है बाबा जी जो आपने मुझे बुलाया” गाया गया तो श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठे। वातावरण में भक्ति रस भर गया और पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
रामचरण गुप्ता के प्रवचनों और भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे। कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।