नृसिंह प्रह्लाद रामलीला सभा ने किया ध्वजारोहण बैंड बाजों के साथ निकाली शोभा यात्रा

 

22 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-श्रीनृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा, मुलतानी चौक के तत्वाधान में मनाये जा रहे 77वें दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में मुलतानी चौक पार्क में हनुमानजी का ध्वज स्थापित किया गया। यह जानकारी देते हुए सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने बताया कि आर्य बाजार के हनुमान मंदिर से बैंड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ सभा के प्रधान सुरेश कक्कड़ के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न बाजारों से होते हुए पार्क में पहुंची। शोभा यात्रा में समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। यात्रा के पार्क में पहुंचने पर पंडित देवकीनंदन कपिल द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज स्थापित किया गया। इस अवसर पर पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के प्रधान शम्मी नागपाल ने मुख्यातिथि के रुप में भाग लिया। अध्यक्षता समाजसेवी पवन गिरधर ने की। अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर ध्वज स्थापित करवाया। सभा की ओर से उनका पगड़ी व शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामलीला सभा की ओर से किशनलाल बागड़ी, विजय ढल, देसराज मनचंदा, राधेश्याम भाटिया, भीमसैन नारंग, सुरेन्द्र बजाज, महेश चौधरी, टीनू आहुजा, हरिकृष्ण खन्ना, राजकुमार बजाज, उरिन्द्र सचदेवा,  मुरली मनोहर बांगा, ज्ञानचंद कक्कड़,  हरबंस लाल मदान, रविन्द्र कामरा, संजय सेहरा, सतीश कुमार, हरीश पबरेजा, नंदलाल चोपड़ा, महेन्द्र टुटेजा, महेन्द्र पाल, संदीप थरेजा, शुभम वलेचा, रविन्द्र टुटेजा आदि उपस्थित रहे।  

सभा के प्रधान सुरेश कक्कड़ ने बताया कि मुलतानी चौक पार्क में 22 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक इसी पार्क में सायं 7 बजे से 10 बजे तक बड़े पर्दे पर रामलीला दिखाई जाएगी। 27 सितम्बर को सायं 4 बजे मुलतानी चौक पार्क से शहर में धूमधाम से राम बारात निकाली जाएगी। मुख्य समारोह पंजाबी धर्मशाला, राजगुरु मार्किट में होगा। राम बारात के अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होंगी। अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार पाहवा व सतीश कुमार सेहरा करेंगे। इसी कड़ी में 2 अक्तूबर को सायं 5 बजे नई सब्जी मंडी में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भव्य आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।

https://www.newsnagri.in/2025/09/A-grand-satsang-and-feast-was-held-at-Baba-Balak-Nath-and-Durga-Mata-Temple.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad