अग्रसैन भवन में धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव काकाजी ग्रुप के कलाकारों ने अनूठी छाप छोड़ी

 

22 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-महाराजा अग्रसैन भवन ट्रस्ट के तत्वाधान में नगर की अनेक संस्थाओं के सहयोग से ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला की देखरेख में अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। समारोह में ट्रस्टियों के अलावा सहयोगी संस्थाओं से जुड़े लोग व नगर के सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने महाराजा अग्रसैन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसैन की राजधानी अग्रोहा थी। उनके शासन में अनुशासन का पालन होता था। जनता निष्ठापूर्वक स्वतंत्रता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करती थी। महाराजा अग्रसैन एक महान भारतीय राजा थे। उन्होंने 108 वर्षों तक राज किया। उनके जीवन के मूल रुप से तीन आदर्श रहे जिनमें लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरुपता एवं सामाजिक समानता शामिल है। आज भी उनके द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने की जरुरत है।  

इस दौरान भारत के प्रसिद्ध काकाजी ग्रुप के कलाकारों के अलावा हरियाणा व राजस्थान से भी उच्चकोटि के अनेक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अनूठी छाप छोड़ी। कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर रात्रि भोज दिया गया। समारोह में ट्रस्ट के उपप्रधान प्यारेलाल लाहौरिया, कोषाध्यक्ष रामनिवास कोहलीवाला के अलावा नगर पार्षद संजय डालमिया,  विभिन्न संस्थाओं से जुड़े  एन.के.गोयल, प्रवीन जैन, प्रवीन गर्ग, विनोद गुप्ता, सत्यपाल अग्रवाल, शिवकुमार गोयल, सुरेन्द्र दुर्जनपुरिया, अनिल सिंगला, देवेन्द्र गर्ग, महेन्द्र गर्ग, नरेश सिंगल, विरेन्द्र गुप्ता, अभिमन्यु बंसल, प्रदीप गोयल, सुरेन्द्र बागड़ी, सुरेन्द्र बालान आदि उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Nrisimha-Prahlad-Ramlila-Sabha-hoisted-the-flag-and-took-out-a-procession-with-bands-and-musical-instruments.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad