22 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-समर्थगुरु धारा संघ के तत्वाधान में संडे ध्यान सत्र में साधकों ने विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य गगन ने साधकों को ब्रह्मनाद ध्यान की साधना करवाई। ध्यान सत्र के दौरान साधकों ने मन, शरीर और आत्मा की गहराई में जाकर गहन शांति, ऊर्जा और आत्मिक जुड़ाव का अनुभव किया। ब्रह्मनाद ध्यान से साधकों को अंतर्मन की ध्वनि और आत्मिक शक्ति का साक्षात्कार कराया गया।आचार्य गगन ने साधकों को बताया कि ब्रह्मनाद ध्यान से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साधक अपने वास्तविक स्वरूप को पहचानने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। सत्र में अनेक साधकों ने भाग लिया और सभी ने ध्यान साधना का लाभ उठाया।
ध्यान के बाद कार्यक्रम के समापन पर समर्थगुरु धारा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य सुभाष ने आज के सत्र के आचार्य गगन का आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित सभी साधकों को आगामी ध्यान सत्रों की जानकारी भी प्रदान की। हमारे जीवन में ध्यान के महत्व पर विस्तार से बताते हुए समर्थगुरु धारा संघ के कार्यक्रमों के बारे में टीम समर्थगुरु हिसार के साथ विस्तार से चर्चा की।