अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने सनातन आदर्श गऊशाला में गौसेवा की

 

22 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने अमावस्या पर सनातन आदर्श गऊशाला, साउथ बाईपास सेक्टर 16/17 में जाकर गुड़, मीठे दलिये, हरे चारे की सवामनी लगाकर अपने हाथों से गऊ माता को खिलाया। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सपड़ा, प्रांतीय संगठन सचिव संदीप भाटिया, प्रांतीय मीडिया सहप्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, सरक्षक संजय सेहरा, प्रधान विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल, उपप्रधान रंजीव राजपाल, विनोद वर्मा, सहसचिव गुलशन कथूरिया, सतीश भुटानी, सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र ढुल, प्रचार सचिव अजय ग्रोवर, कार्यकारिणी सदस्य यशपाल अरोड़ा, ललित नारंग, यशपाल खेड़ा, हिमांशु काठपाल, मुकेश अरोड़ा, गौरव कथूरिया के अलावा बच्चों में भाविक ग्रोवर, अनन्य नारंग, हार्दिक कथूरिया, सिदार्थ पपरेजा भी गऊ शाला में गौसेवा करने पहुंचे। संघ के प्रधान विनोद गोयल की धर्मपत्नी आशा गोयल ने भी गौसेवा करते हुए अपने हाथों से गऊमाता को मीठा दलिया, हरा चारा व गुड़ खिलाया।


https://www.newsnagri.in/2025/09/In-the-presence-of-Acharya-Gagan-seekers-were-enlightened-by-Brahmanada-meditation.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad