22 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-मलिक शूटिंग रेंज, हिसार में पहला हिसार कप 2025 का सफल आयोजन हुआ, जिसका संचालन राष्ट्रीय पदक विजेता युवराज सोनी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में हिसार जिले के लगभग 50 पिस्टल निशानेबाजों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में एक डैफ शूटर और पैरा शूटर ने भी हिस्सा लिया, जिससे आयोजन ने समावेशिता की मिसाल पेश की। इससे यह संदेश गया कि खेल में कोई भी भेदभाव नहीं होता और हर खिलाड़ी को मंच मिलना चाहिए। इस अवसर पर नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोटर्स से सर्टिफाइड कोच संजय मलिक ने उपस्थित युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी में एक नई शुरुआत करने की ताकत होती है, जरुरत है तो सिर्फ सही दिशा और आत्मविश्वास की। युवराज सोनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर स्तर के निशानेबाजों को एक ऐसा मंच मिले, जहां वे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखा सकें। हमने बच्चों को ओलंपिक जैसे बड़े मंच का सपना देखने और उसके लिए लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। यह प्रतियोगिता न सिर्फ एक खेल आयोजन थी, बल्कि सामाजिक और मानसिक रुप से सभी खिलाडिय़ों को जोडऩे वाली एक मजबूत पहल भी रही। भविष्य में इस तरह के आयोजनों से युवाओं को नई दिशा मिलेगी और हौसला मिलेगा।