17 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी व भाजपा नेता अजय कांत जांगड़ा के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग आज सुबह मिल रोड़ से रोहतक में मनाये जाने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ में भाग लेने के लिये बसों व निजी वाहनों में सवार होकर रवाना हुए। अजय कांत जांगड़ा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में रोहतक में प्रदेश स्तरीय विश्कर्मा महाकुंभ का आयोजन किया है। हिसार से हजारों लोग व प्रदेश भर से लाखों की संख्या में लोग रोहतक पहुंचे। महाकुंभ की शोभा बढ़ाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रुप में, केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा विशिष्ट अतिथि व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा अध्यक्ष के रुप में पहुंचकर भारी भीड़ का उत्साह बढ़ाया।