17 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत एक विशाल और नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद जनरल डॉ. डी.पी. वत्स ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जिन्होंने न केवल इस पहल की सराहना की बल्कि स्वयं भी मरीजों की जांच कर उनका मार्गदर्शन किया।
इस शिविर में पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने अपनी आंखों की जांच करवाई और नेत्र रोग विशेषज्ञों से परामर्श लिया। मरीजों को जांच के बाद मुफ्त दवाएं और चश्मे भी वितरित किए गए। गंभीर मामलों वाले मरीजों को आगे के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के विशेष विभागों में भेजा गया।
जनरल वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के वंचित वर्ग तक चिकित्सा सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' को एक सराहनीय कदम बताया, जो स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाकर एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान देगा।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. अल्का छाबड़ा ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत प्रतिदिन अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में कल दंतरोग विभाग द्वारा 'ओरल हेल्थ' शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दांतों और मसूड़ों से संबंधित समस्याओं की जांच और परामर्श दिया जाएगा।
इस सफल आयोजन में प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान, डॉ. रोज़मेरी पीटर, डॉ. अपर्णा, डॉ. सागरिका, नेत्र रोग विभाग के सभी विद्यार्थी और कर्मचारी, तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।