एचएयू मेले में उपलब्ध होंगे उच्च गुणवत्ता वाले बीज बैग : चेयरमैन देव कुमार शर्मा

 

17 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम (एचएसडीसी) हिसार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा और नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने हवन यज्ञ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित किसानों व अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि वे नकली बीजों से बचें और केवल प्रमाणित उच्च गुणवत्ता वाले बीज ही अपनाएं।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन और मेयर ने माता अमृता देवी के नाम से पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने शेयर धारकों व किसानों को आश्वासन दिया कि हरियाणा बीज विकास निगम हमेशा उन्हें उत्तम गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 व 22 सितंबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित होने वाले किसान मेले में हरियाणा बीज विकास निगम बारकोड युक्त उच्च गुणवत्ता वाले बीज बैग बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगा। हरियाणा सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि किसान मेले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे और किसानों के हित में नई नीतियों की जानकारी देंगे।

नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली ने अपने संबोधन में स्वच्छता अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार के प्रयासों से देशभर में स्वच्छता को लेकर नई चेतना आई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। हरियाणा बीज विकास निगम हिसार के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल दीप राणा ने सभी अतिथियों, किसानों और अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि निगम किसानों के साथ हर संभव सहयोग और उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर निदेशक दारा सिंह, पूर्व निदेशक महेंद्र पायल, जगदीप सिंह, महावीर पायल, सुमित लोटासरा, रघुबीर, राजकुमार, रमेश, नरेश, सुशील सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, शेयर धारक मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Healthy-Women-Empowered-Women-Campaign-launched-at-Agroha-Medical.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad