17 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़ा का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में उत्साहपूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर जिलेभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण ने बताया कि उद्यमिता पखवाड़े के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नवाचार, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें भविष्य में उद्यमिता की ओर प्रेरित करना रहा। उन्होंने उद्यमिता पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने विचारों को समाज के सामने रख पाते हैं। इस दौरान तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें आइडिया प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता शामिल रही। आइडिया प्रतियोगिता में नलवा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विनोद गिल और हिसार राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राध्यापक अंशु ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। इस प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक हिसार से काजल प्रथम, एएमएसएसएस भिवानी रोहिल्ला से पल्लवी द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरतान से कृष्ण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में हिसार राजकीय पॉलिटेक्निक से प्राध्यापक कनक प्रभा और टीजीटी ड्रॉइंग रवीन्द्र कुमार साहू ने निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। इस प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की इशिता प्रथम, राजकीय आईटीआई महिला हिसार की सिमरन द्वितीय और पीएमजीएसएसएस गांव नंगथला से आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन राजकीय महाविद्यालय हिसार के सहायक प्रोफेसर डॉ राजपाल और पीजीटी फाइन आर्ट्स कविता रानी द्वारा किया गया, जिसमें एफसी कॉलेज हिसार से रिधि प्रथम, डीएन कॉलेज हिसार की सुलेखा द्वितीय तथा लुवास हिसार से पलक शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करते हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति में ब्लॉक लेवल युवा समन्वयक ललित कुमार, कनिष्ठ युवा समन्वयक दीपक कटारिया, राकेश कुमार, रवि कुमार, परमिंदर, राहुल वर्मा, लक्ष्मण, सुनील, सतीश, रमन, संस्थान के सभी प्रशिक्षक, स्टाफ सदस्य, छात्र-छात्राएं मौजूद रही।