आम आदमी पार्टी ने प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी पर अदालती फैसले का स्वागत किया

 

20 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-आम आदमी पार्टी ने प्राइवेट बसों में छात्राओं के पास मान्य होने के दिये ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है। इस फैसले से प्राइवेट बस संचालकों द्वारा की जाने वाली मनमानी पर अंकुश लगेगा। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 11 सितम्बर को प्राईवेट बसों में पास मान्य न होने, बुजुर्गों से पूरा किराया वसूलने एवं यात्रियों के साथ बदसलूकी किये जाने के विरोध में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी के नेतृत्व में सिटी मैजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिये तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की थी। ज्ञापन देने वालों में पार्टी के हिसार लोकसभा प्रभारी रामनाथ धुवारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, सरपंच जितेन्द्र, सरपंच देवेन्द्र लाम्बा, राजकुमार, सुभाष, संजीव, जगदीश आदि शामिल रहे।

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि हाईकोर्ट का हवाला देकर लोगों को भ्रम की स्थिति पैदा की गई। स्थानीय अदालत में कुछ छात्राओं की याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान असलियत का पता चला और अदालत ने आदेश दिया कि निजी बसों में भी छात्राओं के बस पास मान्य होंगे। राजेन्द्र सोरखी ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्राइवेट बस संचालकों द्वारा की जाने वाली जोर जबरदस्ती पर अंकुश लगेगा।

https://www.newsnagri.in/2025/09/blog-post_20.html  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad