21 सितंबर को होने वाले एयर शो की फाइनल रिहर्सल आयोजित, रविवार को होने वाले एयर शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत

 

20 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-21 सितंबर को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में जीओसी डॉट डिवीजन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले एयर शो को लेकर शनिवार को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने फाइनल रिहर्सल की। फाइनल रिहर्सल के दौरान सूर्य किरण टीम द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज करतबों नेे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रिहर्सल में बडी संख्या में हिसार वासियों के अलावा सेना छावनी के सैनिक, अधिकारी, उनके परिजन, आर्मी पब्लिक स्कूल और एनसीसी के बच्चे उत्साहपूर्वक इसमें शामिल हुए।  कार्यक्रम का आनंद लेने के बाद सभी दर्शक बहुत रोमांचित और प्रसन्नचित्त होकर अपने-अपने घरों को लौटे। आज के सूर्य किरण डिस्प्ले के बाद, हिसार मिलिटरी स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ कल आयोजित होने वाले फाइनल कार्यक्रम की रूपरेखा और बारीकियों पर विस्तृत चर्चा की।

फाइनल रिहर्सल के उपरांत रविवार को होने वाले सूर्य किरण एयर शो को लेकर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन, जीओसी डॉट डिवीजन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापक चर्चा की, ताकि एयर शो को भव्य स्वरूप दिया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान रविवार को भी वायुसेना के विमान आसमान में रोमांचक करतब दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह पहला अवसर है जब हरियाणा प्रदेश के इतिहास में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं।

उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियोंं से अपील की है कि वे 9 बजे से पूर्व ही अपना स्थान ले लें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। दर्शक अपने साथ कैप व पीने का पानी ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु साथ न लाएं।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Cabinet-Minister-Ranbir-Gangwa-conducted-a-surprise-inspection-of-the-waterworks-in-Talwandi-Badshahpur-village-and-ordered-the-suspension-of-Beldar-Balwant-who-was-found-absent-from-du.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad