सेवा पखवाड़ा : राजकीय आईटीआई हिसार में निबंध प्रतियोगिता व पुस्तक वितरण समारोह आयोजित

 

20 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में सेवा पखवाड़ा के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई और उनके जीवन पर लिखित पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से सेवानिवृत्त उपनिदेशक नरेंद्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को सेवा के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि सेवा केवल किसी बड़े कार्य या बलिदान का नाम नहीं है, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन के छोटे-छोटे कार्यों में भी समाहित हो सकती है। उन्होंने समझाया कि जैसे किसी जरूरतमंद की मदद करना, स्वच्छता बनाए रखना, वृक्षारोपण करना, वृद्धजनों का सम्मान करना, या समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले छोटे प्रयास करना ये सभी कार्य भी देश सेवा की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाए, तो वह अपने आप में एक सच्चा देशभक्त और सेवाभावी नागरिक बन जाता है। कार्यक्रम के दौरान 75 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरित की गई, ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझ सके। संस्थान की प्राचार्य प्रेम किरण ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर चीफ कोऑर्डिनेटर ललित पुनिया, दीपक कटारिया, वर्ग अनुदेशिका रितु अरोड़ा, कार्यालय अधीक्षक, राजबीर तथा मंच संचालक परमिंदर सहित संस्थान के छात्र उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Final-rehearsal-for-the-air-show-to-be-held-on-September-21st-Chief-Minister-Nayab-Singh-Saini-will-participate-in-the-air-show-to-be-held-on-Sunday.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad