10 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-पंचायत समिति हिसार-2 के अध्यक्ष अजय गावड़, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार-2 कीर्ति सिरोहीवाल व उपाध्यक्ष संतोष कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें प्राकृतिक आपदा से ग्राम पंचायत मात्रश्याम, आर्य नगर, टोकस, पातन, हिन्दवान, न्यौलीकला व शाहपुर में पानी की निकासी के लिये पानी के पम्प सैट व अन्य उपकरण प्रदान करने आदि हर संभव सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इस प्राकृतिक आपदा से फसलें व घर भी खराब हुए हैं। सभी सदस्यों ने अध्यक्ष अजय गावड़ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का विश्वास दिलाया। पंचायत समिति के सदस्य प्रदीप बैनीवाल ने बताया कि बैठक में पंचायत समिति के सदस्य अमित जाखोद के बड़े भाई के निधन पर सभी पंचायत सदस्यों ने शोक प्रकट किया।