शारीरिक शिक्षक हरिओम कौशिक को मिला शिक्षक गौरव सम्मान

 

10 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र हिसार के शारीरिक शिक्षक हरिओम कौशिक को शिक्षा, खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पंचकूला स्थित सरकारी कॉलेज, सेक्टर-1 में स्माइल सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा ने की।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रमाण पत्र भेंट कर हरिओम कौशिक का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में मंत्री जी ने कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की असली नींव होते हैं। शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो न केवल शिक्षा बल्कि खेल, संस्कार और सेवा भाव के माध्यम से नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं। जब एक शिक्षक बच्चों को किताबों से परे जीवन जीने की कला, अनुशासन और देशभक्ति का संस्कार देता है, तभी समाज मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल दोनों का संगम जीवन को संतुलित बनाता है। आज आवश्यकता है कि हमारे शिक्षक बच्चों को केवल अंक लाने तक सीमित न रखें, बल्कि उनमें मानवीय संवेदनाएं, खेल भावना और सेवा का जज्बा भी जगाएं। हरिओम कौशिक जैसे शिक्षक इस सोच को धरातल पर उतारते हैं और यही वास्तविक शिक्षा है। सरकार ऐसे शिक्षकों के योगदान को हमेशा याद रखेगी और उन्हें प्रोत्साहित करती रहेगी।

सम्मान प्राप्त करने के बाद हरिओम कौशिक ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र हिसार, वहां के विद्यार्थियों और मेरे सभी सहयोगियों का है। उन्हीं की प्रेरणा और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी है। मेरा प्रयास रहेगा कि शिक्षा और खेल के माध्यम से बच्चों का भविष्य और समाज का कल्याण होता रहे। शिक्षक हरिओम कौशिक की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि यह सम्मान न केवल हरिओम कौशिक बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

https://www.newsnagri.in/2025/09/In-the-emergency-meeting-of-Panchayat-Samiti-Hisar-2-it-was-decided-to-provide-all-possible-help-for-draining-out-water-from-many-villages.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad