कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आदमपुर में सुनी जनसमस्याएं

 

16 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को मंडी आदमपुर पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विधायक रणधीर पनिहार और भाजपा नेता भव्य बिश्नोई के साथ जन समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर लोगों ने सडक़, सीवरेज, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी मांगें रखीं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांवों में आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों और युवाओं को अध्ययन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर वातावरण मिल सके। इसके अलावा महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे वे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी कर सकेंगी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खेतों तक जाने वाले सभी रास्तों को पक्का किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को खेतों तक आवागमन में सहूलियत मिलेगी और कृषि कार्य सुगमता से हो सकेंगे। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि गांव की गलियों व मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे रात के समय लोगों को परेशानी न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत बने। ग्रामीणों से संवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गांवों व शहरों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना और आमजन की जीवनशैली में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है।

विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को और ऊँचा उठाएँ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, आदमपुर तहसीलदार रामनिवास भादू, भाजपा नेता भूपेंद्र पनिहार, कृष्ण सरसाना, अजय बेनीवाल, मुनीष अहलाबादी, बोधराज बालन, विनोद अहलाबादी, जयवीर गिल, घनश्याम शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad