16 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नलवा विधायक रणधीर पनिहार के साथ गांव दाहिमा, टोकस व पातन में जलभराव वाले क्षेत्रों का भी दौरा किया और वहां की स्थिति की समीक्षा करते हुए स्थानीय लोगों से भी बात की।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि फसलों के अलावा घरों की छत गिरने, दीवारों के क्षतिग्रस्त होने या फिर मकान ढहने के मामलों में अधिकारियों को 25 सितंबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ऐसे सभी प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई करेगी।