16 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भगवान लक्ष्मी नारायण धाम, हिसार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को सायं 5 बजे से भव्यता के साथ प्रभु कृपा दु:ख निवारण समागम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनंतश्री विभूषित जगद् गुरु महामंडलेश्वर कुमार स्वामीजी महाराज आएंगे और अपने आशीष वचनों से सभी श्रद्धालुओं को कृपा प्रदान करेंगे। समागम में सभी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बीज मंत्र प्रदान किया जाएगा। ‘बीज मंत्र’ के माध्यम से देश‑विदेश में करोड़ों लोगों का दु:ख निवारण हुआ है। लाखों भक्तों के अनुभव बताते हैं कि इन मंत्रों से जीवन की समस्याओं से तात्कालिक मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। समागम में विशेष अवधान की कृपा भी प्रदान की जाएगी, जिससे जीवन की कठिनाइयों से राहत मिलती है। सभी के लिए लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी।
समागम के अवसर पर हिसार के मेयर प्रवीण पोपली सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्तित्व भी सद्गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचेगे। इसी दिन प्रात: आग्रोहा धाम वार्षिक मेले में सद्गुरु मुख्य अतिथि के रुप में पधारेंगे और अपने आशीष वचनों से सभी को कृपा प्रदान करेंगे। बैठक में समिति के सेवादार देवेंद्र अनेजा, अमित गोयल, कमलेश सलूजा, रविंद्र मेहता, डॉ. के.के. खुराना, मांगे राम, विजय धमीजा, विनोद सैनी, हरीश मेहता, बलवान सिंह सहित अनेक सेवादारों ने भाग लेकर आयोजन की तैयारियों की रुपरेखा तय की। समस्त भक्तों, संतों और नागरिकों से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं और प्रभु कृपा से जीवन को प्रकाशमय बनाएं।