रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स फेडरेशन की बैठक में मांगों पर चर्चा प्रो. पी.पी. तनेजा सचिव बने

 

29 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स फेडरेशन (आरसीपीटीएफ),  हिसार जोन की बैठक दयानंद पीजी कॉलेज, हिसार में आयोजित की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. सुभाष शर्मा और फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष प्रो. दिले राम चौधरी ने संयुक्त रूप से की, जबकि प्रो. सुनीता भार्गव ने संचालन किया। बैठक की शुरुआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में “इंकलाब जिंदाबाद” के नारों के साथ हुई। साथ ही, एचसीटीयू के पूर्व अध्यक्ष, स्वर्गीय प्रो. दलबीर खरब को श्रद्धांजलि दी गई। आरसीपीटीएफ हिसार जोन के अध्यक्ष डॉ. आर.के. कौशिक ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद सर्वसम्मति से जोन के रिक्त पदों के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें डॉ. बी.आर. शर्मा को उपाध्यक्ष और प्रो. पी.पी. तनेजा को सचिव नियुक्त किया गया।

फेडरेशन के महासचिव प्रो. पी.आर. त्यागी ने राज्य स्तरीय गतिविधियों की जानकारी दी और प्रमुख लंबित मांगों पर प्रकाश डाला। इनमें सरकारी खजाने से पेंशन भुगतान, विश्वविद्यालय और सरकारी कॉलेज शिक्षकों के समान चिकित्सा सुविधाएं, सहायता प्राप्त कॉलेजों के लिए नोशनल वेतन वृद्धि और 25 लाख रुपये की बढ़ी हुई ग्रेच्युटी लागू करना शामिल था। डॉ. सुभाष शर्मा ने शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों पर सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। राज्य अध्यक्ष प्रो. दिले राम चौधरी ने आश्वासन दिया कि संगठन की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी रहेगी और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं होगी। बैठक में भूतपूर्व प्राचार्य इंद्र सिंह लाखलान, डॉ. सुभाष चंद्र लोहान, डॉ. के.के. अरोड़ा, प्रो. पी.सी.बी. मेहता, प्रो. एस.एन. टेल्टिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अंत में, आरसीपीटीएफ  के उपाध्यक्ष प्रो. अत्तर सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://www.newsnagri.in/2025/09/blog-post_29.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad