29 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने श्रम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कपिल सैनी को मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया
मुख्यमंत्री ने कपिल सैनी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि श्रमिक समाज की प्रगति और राष्ट्र निर्माण की धुरी है। कपिल सैनी ने श्रमिक कल्याण और श्रम क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देकर समाज में प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि कपिल सैनी वर्तमान में जिंदल हॉस्पिटल हिसार में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण और उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चला रही है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएँ और अवसर मिल सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि कपिल सैनी जैसे लोग भविष्य में भी श्रमिकों और समाज के हित में इसी तरह योगदान देते रहें। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी कपिल सैनी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।