29 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को उपायुक्त अनीश यादव ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में सेक्टर 14 निवासी लखपति देवी की प्लॉट पर किरायेदारों द्वारा कब्जा करने व किराया न देने की शिकायत पर उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं समाधान शिविर में जमाबंदी में गलतियां सुधारने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव जेवरा निवासी बलराज सिंह द्वारा उनके खेत में जबरदस्ती ट्यूबवेल लगाने की शिकायत पर उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के एसई को मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में एक कर्मचारी ने चार महीने की तनख्वाह न मिलने की शिकायत समाधान शिविर में रखी, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को उक्त समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शास्त्री नगर निवासी दीपक की गली में सीवरेज का पानी भरने की शिकायत पर उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।