हरे भरे भविष्य की ओर: रोटरी हिसार ने सिविल व टीबी हॉस्पिटल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया हरियाली से स्वास्थ्य की सुरक्षा: रोटरी हिसार का पौधारोपण अभियान

 

30 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-रोटरी हिसार ने सिविल हॉस्पिटल और टीबी हॉस्पिटल परिसर में आज सुबह एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और समाज में हरित जागरूकता फैलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। रोटरी हिसार के प्रधान रोट. डॉ. के. के. वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि जितने अधिक पौधे लगाए जाएंगे, उतनी अधिक शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध होगी, बीमारियों का प्रकोप कम होगा और वातावरण हरा-भरा बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हर पौधा जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा का प्रतीक है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा, डिप्टी सीएमओ रोट. डॉ. राकेश पुरी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। रोटरी हिसार के रोटेरियनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान उपस्थित रोटेरियनों में रोट. डॉ. एन. के. खेतरपाल, रोट. पवन रावलवासिया, रोट. राम अवतार सिंगल, रोट. अश्वनी गर्ग, रोट. हरीश बुड़ाकिया, रोट. सुरेश गर्ग, रोट. जय कुमार बंसल, रोट. देव कुमार, रोट. अरविंद बंसल, रोट. गोपाल अग्रवाल, रोट. डॉ. संजय शर्मा, रोट. डॉ. बी. के. गुप्ता, रोट. मोहित गुप्ता, रोट. अनिता भंडारी, रोट. योगेश मित्तल, रोट. प्रदीप गुप्ता, रोट. मनोज माहेश्वरी, रोट. सुनील गोयल, रोट. संदीप जैन, रोट. मनोज गर्ग, रोट. सुरेंद्र मित्तल, रोट. संजय गर्ग मात्रशामिया, रोट. अजय तायल, रोट. दिनेश गुप्ता, रोट. संजय गर्ग और डॉ. विकास पुरी शामिल थे। रोट. डॉ. के. के. वर्मा ने सभी की भागीदारी और उत्साह के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और हरित चेतना फैलाने का संदेश भी देती है। कार्यक्रम में यह प्रेरक संदेश साझा किया गया कि “धरती हमारी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त संसाधन रखती है, लेकिन लालच के लिए नहीं।” यह कार्यक्रम न केवल पौधारोपण का प्रतीक बना, बल्कि हर व्यक्ति को यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयास भी स्थायी परिवर्तन ला सकते हैं। हरे-भरे पौधों के माध्यम से स्वस्थ जीवन और सुंदर वातावरण की दिशा में यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बनी।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Deputy-Commissioner-Anish-Yadav-listened-to-the-problems-in-the-Samadhan-Camp-many-complaints-were-resolved-on-the-spot.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad