नवरात्रों के उपलक्ष्य में मलिक चौक पर चले आठ दिवसीय भंडारे का समापन, हजारों लोगों ने लिया प्रसाद

 

30 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-नवरात्रों के उपलक्ष्य में लाला हरिचंद सेवा सदन, खाटू धाम के तत्वाधान में तथा सेवादार दीपक गर्ग की देखरेख में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलिक चौक स्थित गर्ग रियल एस्टेट के बाहर आठ दिनों के लिये चलाये गये भंडारे का आज समापन कर दिया गया। नवरात्रों के दौरान रोजाना माता रानी की पूजा-पाठ के साथ पूरी-सब्जी, हलवा व काले चने का प्रसाद वितरित किया गया। समाजसेवी दीपक गर्ग ने बताया कि नवरात्रों में लगाये गये भंडारे में हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षित पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिस्पोजल का प्रयोग न करते हुए स्टील की थालियों में प्रसाद वितरित किया गया। आठ दिनों में रोजाना हजारों लोगों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। समापन अवसर पर एन.के.गोयल, चंचल सिंगल खारियावाला, कमल पुरोहित, सुरेन्द्र बागड़ी,  रितेश गर्ग, जगदीश, पवन, रौनक गर्ग, राजीव आदि सेवादार भी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Towards-a-greener-future-Rotary-Hisar-organises-a-tree-plantation-drive-at-the-Civil-and-TB-Hospitals-Protecting-health-through-greenery-Rotary-Hisar-s-tree-plantation-drive.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad