कैबिनेट मंत्री ने सैनिक विहार कॉलोनी में सीवरेज एवं पेयजल संबंधी कार्यों का किया शुभारंभ, जन समस्याएं भी सुनी

 

30 OCT 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने वीरवार को सैनिक विहार कालोनी हिसार में पेयजल आपूर्ति में सुधार और सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखने के उद्देश्य से लगभग 36 लाख रुपए की लागत से सीवरेज एवं पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना के पूर्ण होने पर स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा जल निकासी प्रणाली में भी सुधार आएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को नागरिक शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आवश्यक परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा आज विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है, चाहे वह पेयजल, सीवरेज, सडक़, स्वास्थ्य या शिक्षा क्षेत्र हो, हर दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार जिला प्रदेश के विकास मॉडल में एक अहम केंद्र के रूप में उभर रहा है। सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं शुरू करना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर पूरी ईमानदारी से लागू कर जनता को लाभ पहुंचाना है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग करें, स्वच्छता बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं और सरकार के साथ मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित हरियाणा के निर्माण में भागीदार बनें। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, कैप्टन फकीर चंद, सतीश भारद्वाज व जस्सू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/10/District-Public-Relations-and-Public-Grievances-Committee-meeting-held-Deputy-Commissioner-Anish-Yadav-listened-to-citizens-problems.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad