30 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-मंडी आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में विधायक चंद्रप्रकाश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करके गोपूजन किया और गोसंरक्षण का आह्वान भी किया। श्रीकृष्ण गोशाला संस्थान द्वारा आयोजित इस महोत्सव में पहुंचकर चंद्रप्रकाश ने गोशाला का अवलोकन करके यहां किए जाए रहे गोसेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने विधि विधान से गोमाता को तिलक करके पूजा की और गायों को हरा चारा भी खिलाया। इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश ने गोशाला में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण-राधा मंदिर में माथा टेककर जनकल्याण की कामना भी की।
श्रीकृष्ण गोशाला संस्थान के पदाधिकारियों ने विधायक चंद्रप्रकाश को पटका पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित भी किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चंद्रप्रकाश ने कहा कि धर्म ग्रंथों के अनुसार गोमाता में समस्त देवी-देवताओं का वास माना जाता है। इतना ही नहीं गोमाता द्वारा प्रदत दूध, गोमूत्र व गोबर से अनेक औषधियां भी बनाई जाती हैं। इसलिए हर नागरिक को गोमाता का सम्मान करते हुए गोसंरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण गोशाला गायों की सेवा में अनुकरणीय भूमिका अदा कर रही है। इ्रसी भांति हर इंसान को गायों की सेवा व संभाल के लिए यथासंभव योगदान देना चाहिए।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को गायों से विशेष स्नेह था। वे स्वयं गायों के साथ जंगल में विचरण करते थे और गाय के दूध से बना मक्खन उन्हें अत्यंत प्रिय था। इसलिए उन्हें गोपाला भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हुए गोमाता की सेवा व रक्षा करना हर नागरिक का परम कर्तव्य होना चाहिए।
गोपाष्टमी समारोह के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में विधायक चंद्रप्रकाश ने समाज हित के उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित भी किया। गोपाष्टमी समारोह के साथ ही विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव आदमपुर में स्थापित श्री रामदेव मंदिर के संकट मोचन श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह में भी हिस्सा लिया। मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित करके और पौधारोपण करके उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की अलख भी जगाई। इसके उपरांत विभिन्न गांवों में सुख-दुख में शिरकत करके शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया।


