31 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नागोरी गेट स्थित एच.के.एस.डी. गर्ल्स सीनि.सैके. स्कूल में आज प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले विषय पर गांधी हाऊस द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके व वंदना से हुआ। इस अवसर पर सावित्री बाई फूले के जीवन, व्यक्तित्व, समाज सुधारक व शिक्षा से सम्बंधित कार्यों को कविता पाठ, भाषण, गीत, नृत्य व नाटिका की मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा बखूबी दर्शाया गया। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सावित्री बाई का जीवन प्रेरणादायक है, सभी मनुष्यों को उनके जीवन से प्रेरित होना चाहिये। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
