डीएवी स्कूल रोड़ को लगभग 44 फुट चौड़ा करवाने के लिए 6 मार्च 2020 को भेजे लगभग 12 करोड़ रुपए के बने रफ कॉस्ट एस्टीमेट को एस ई हिसार से चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग को दोबारा भिजवाने के लिए मुख्यमंत्री को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा

 

01 NOV 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-डी.ए.वी.स्कूल कैमरी रोड़ के सामने रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर लगभग 10 मीटर पुल व फुटपाथ बनवाने के लिए बने रफ कॉस्ट एस्टीमेट  लगभग 2 करोड़ 74 लाख रुपए  व डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ  के लिए मकान मालिको की जमीन प्रोवीजन फॉर लैंड एक्विजिशन एस पर साईट रिक्वायरमेंट खरीद करने के लिए बने रफ कॉस्ट एस्टीमेट  लगभग 12 करोड़ रुपए को एस ई हिसार चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग को 6 मार्च 2020  को भेजे रफ कॉस्ट एस्टीमेट को एस ई हिसार चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग को   अब शीघ्र अति शीघ्र  रफ कॉस्ट एस्टीमेट दोबारा भिजवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा ।

यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडियों की खेल सुविधाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी । समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि नलवा के विधायक रणधीर पनिहार मुख्यमंत्री घोषणा करवाने का एताहसिक कार्य करवाए। लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा निवास रोड़ से डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ सैक्टर से 16/17 सीधा सुरक्षित रास्ता जोड़ने के लिए समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चंडीगढ़ निवास पर इससे पूर्व भी पत्र सोपा था। एक्सईएम लोक निर्माण विभाग हिसार के पत्र क्रमांक 284 दिनाक 3 मार्च 2020 सबमिटेड  वार्थी चीफ इंजीनियर ब्रिजिज इस्पेक्टेड दा जनवरी 2020  एण्ड डिजायर्ड एबोव सेड मैटर । तत्कालीन चीफ इंजीनियर ब्रिजिज निहाल सिंह ने मौके पर पहुच कर लोक निर्माण विभाग हिसार को किए गए आदेश पर  लोक निर्माण विभाग हिसार द्वारा बुलवाएं गए कंसलटेंट आई.इ. जी. एल. वर्मा द्वारा 13 फरवरी 2020 बनाई गई ड्रॉइंग डिजाइन एस्टीमेट फिजीबिलिटी रिपोर्ट पर ही   लोकनिर्माण विभाग हिसार ने  6 मार्च 2020 को ई आई सी को भेजी गई थी ।परन्तु अब लोकनिर्माण विभाग हिसार डी ए वी स्कूल रोड़ को नगर निगम हिसार का बताकर डी.ए.वी.स्कूल कैमरी रोड़ के सामने रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर लगभग 10 मीटर पुल व फुटपाथ बनवाने के लिए बने रफ कॉस्ट एस्टीमेट लगभग 2 करोड़ 74 लाख रुपए व डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ के लिए मकान मालिको की जमीन प्रोवीजन फॉर लैंड एक्विजिशन एस पर साईट रिक्वायरमेंट खरीद करने के लिए बने रफ कॉस्ट एस्टीमेट लगभग 12 करोड़ रुपए को एस ई हिसार चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग को दोबारा भिजवाने के लिए लोक निर्माण विभाग हिसार इस कार्य को करवाने के प्रयास क्यों नहीं कर रहा।   उस ड्रॉइंग डिजाइन को मंगवाकर लोक निर्माण विभाग एक्स ई एन  व एस ई हिसार द्वारा स्वीकृति करवाने के लिए ई आई सी लोक निर्माण विभाग को अब नहीं भेजना चाहते । इस कारण इस रोड़ को पांच साल से सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अब डी ए वी स्कूल रोड़ को नगर निगम हिसार का बताकर जनता को सुविधा मुहैया करवाने से वंचित रख रहा है। जबकि अब मौके पर इस डी ए वी स्कूल रोड़ नगर निगम हिसार जो लगभग 100 मीटर की है।इस डी ए वी स्कूल रोड़ के एक  तरफ साउथ बाई पास दूसरी तरफ कैमरी रोड़ रेलवे क्रॉसिंग फाटक  आर ओ बी के कैमरी रोड़ सर्विस रोड़ जो दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग के रोड़ है ।    लोक निर्माण विभाग हिसार के मौजूदा एक्स ई एन  व एस ई    जनता के साथ साथ लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को भी सुविधा मुहैया करवाने से वंचित रख रहा है। लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का हिसार निवास डी ए वी स्कूल रोड़ से मात्र 1/2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

बता दें कि समाज सेवी योगराज शर्मा 2017 से प्रयासरत रास्ते की फिजिबिलिटी बनवाने के लिए हरियाणा के तत्कालीन डिप्टी सी. एम.  दुष्यंत चौटाला को समाज सेवी योगराज शर्मा ने जनवरी 2020 को चंडीगढ़ उनके कार्यलय मे जाकर किए निवेदन पर उनकी हिसार के प्रति विकास की सोच दिखाई दी ओर उन्होने कहा कि अगर तत्कालीन डिप्टी स्पीकर अब लोकनिर्माण मंत्री श्णबीर सिंह गंगवा के निवास रोड़ से डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ के सामने नहर के उपर पुल बनवाकर सीधा छोटा सुरक्षित रास्ता जुड़वाकर जनता को आने जाने के लिए सीधा सैक्टर 16/17 भिजवा दू तो। उनके द्वारा उसी समय फोन पर बात करके तुरन्त मौके पर तत्कालीन चीफ इंजीनियर ब्रिजिज निहाल सिंह फोन पर आदेेश किए गए। आदेश का असर हुआ कि जनवरी 2020 को तत्कालीन चीफ इंजीनियर ब्रिजिज निहाल सिंह ने मौके पर पहुच कर लोक निर्माण विभाग हिसार को किए गए आदेश पर कार्य शुरू हुआ।

https://www.newsnagri.in/2025/10/HKSD-School-organised-a-special-prayer-meeting-on-the-theme-of-Savitribai-Phule-the-first-woman-teacher.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad