01 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-मंदिर बागडिय़ान ट्रस्ट, पड़ाव चौक की ओर से 73वें श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गत रात्रि मंदिर प्रांगण से भव्य रथ एवं निशान यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा की विशेषता श्याम बाबा नये रथ व नये सिंहासन पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले और पूरे रास्ते रथ को भक्तों द्वारा अपने हाथों से खींचा गया। अनेक झांकियों के साथ रथ यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु निशान उठाये हुए भी शामिल हुए। हनुमान जी की झांकी प्रयागराज से निषादराज परिवार से जुड़ी हुई थी। नगर के हजारों लोगों ने कोलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा श्याम बाबा के किये गये श्रृंगार के दर्शन किये। इस अवसर पर कई सवामणि चूरमे की, एक सवामणि बर्फी की, एक सवामणि ड्राईफ्रूट, 201 किलो फल, 251 पान आदि का श्याम बाबा को भोग लगाया गया। शोभा यात्रा में भजन गायकों डॉ. मोहन तनेजा, संजय सिंगल, सुमित मित्तल, विशाल मित्तल, दिव्य दास, प्रवीण अग्रवाल आदि ने रास्ते भर श्याम बाबा का गुणगान किया। शोभा यात्रा का विभिन्न बाजारों में जोरदार स्वागत किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान हनुमान प्रसाद कंसल ने बताया कि शोभा यात्रा के अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में उद्योगपति जगदीश जिंदल उपस्थित हुए। अध्यक्षता पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर प्रवीण पोपली, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सरोज जैन, समाजसेवी कृष्ण ऐरन, पूर्व पार्षद कविता केडिय़ा आदि उपस्थित हुए। आरती पूजन मंदिर ट्रस्ट के प्रधान हनुमान प्रसाद कंसल, सचिव हरीश कुमार गर्ग व कोषाध्यक्ष मनोज गोयल आदि ने किया। समाजसेवी सुरेन्द्र लाहौरिया, सुभाष चंद्र मित्तल, रामधारी गोयल, राधेश्याम, नरेश बंसल, प्रवीण अग्रवाल, नरेश वत्स, विमल, पार्षद जगमोहन मित्तल, डॉ. यशपाल सिंगला, कृष्ण खटाना विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्यामलाल अग्रवाल, हनुमान प्रसाद कंसल, हरीश कुमार गर्ग, पवन कुमार गर्ग, मनोज कुमार बागड़ी, राहुल अग्रवाल, प्रेम कुमार खेड़ा वाले मोहित गोयल, प्रशांत बंसल, आलोक जैन, मनोज गोयल, पवन गोयल, संजय सिंगला, विपिन जैन, विजय कुमार आदि ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। प्रधान हनुमान प्रसाद कंसल ने बताया कि 1 नवम्बर को सायं 6 बजे श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में संकीर्तन किया जाएगा जिसमें चंडीगढ़ से बिन्नी भैय्या के अलावा हिसार से दिव्य दास, विशाल मित्तल, प्रवीण अग्रवाल व डॉ. मोहन तनेजा आदि गायक रात भर श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।

