01 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और हरियाणा राज्य गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री अनूप धानक, महापौर प्रवीण पोपली, जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ व भूपेंद्र पनिहार ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में हरियाणा की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी परिसर में ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें भी लगाई गई। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया गया।
महापौर प्रवीण पोपली ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की पहचान उसकी सादगी, परिश्रम और लोक संस्कृति में निहित है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपनी जड़ों और परंपराओं को सहेजकर आधुनिक विकास की दिशा में आगे बढऩा चाहिए।
पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा दिवस को मनाना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल और आबादी के अनुपात में हमारे राज्य का प्रदर्शन बड़े राज्यों से भी कहीं अधिक शानदार है। आज हम देश के अन्न के भंडार भर रहे हैं। खेलों में भी हमारे राज्य का नाम सबसे अव्वल है।
जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ ने हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की जीडीपी में हरियाणा का उल्लेखनीय योगदान है और प्रति व्यक्ति आय में भी हम पहले पायदान पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए गए संकल्प को पूरा करने में हरियाणा का सबसे अधिक योगदान होगा।
युवा भाजपा नेता भूपेंद्र पनिहार ने कहा कि आज प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ चढक़र किया जा रहा है। इससे यह पता चलता है कि यहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी पूरी टीम को जाता है। मंच संचालन प्रमोद मोर व लक्ष्मण श्योराण ने किया।
इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा :
हरियाणा दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने हरियाणा वंदना, जय-जय वीर भूमि हरियाणा तथा वंदे मातरम राष्ट्रगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसी प्रकार से जीएचएसएस गंगवा की छात्राओं ने करवाचौथ का व्रत आया तथा अगड़ पड़ोसन विषय आधारित, जिला कल्याण केंद्र के विद्यार्थियों ने हरियाणा तो बदल गया विषय आधारित समूह नृत्य, जीएसएस ढ़ाणा खुर्द की छात्राओं ने रागनी प्रस्तुति तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मैं सूं हरियाणे की छोरी गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रतिस्र्पाधाओं तथ सांस्कृति गतिविधियों एवं खेल विभाग द्वारा करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान निकिता नैन को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम हरिराम, उपनिदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, डीआईओ दीपक भारद्वाज, जिला आयुष अधिकारी धर्मपाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र श्योराण, संजीव रेवड़ी सहित युवा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।