समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने सुनी समस्याएं

 

27 OCT 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने आमजन से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और शिकायतों का निवारण तय समय में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी मामले में ढिलाई न बरती जाए और पारदर्शिता बनाए रखी जाए।

समाधान शिविर में ऋषि नगर के निवासियों द्वारा रेहडिय़ों से हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की शिकायत व डिफेंस कालोनी के निवासियों द्वारा त्रिवेणी पार्क की हालत ठीक करवाने की मांग पर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं गांव गढ़ी निवासी पूजा रानी की परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि वेरिफाई करवाने की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की मांग पर उपायुक्त ने एमसी हिसार को मामले की गहनता से जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देंश दिए। वहीं गांव बुगाना निवासी ओमप्रकाश द्वारा कॉलोनी में पीने की पानी की सप्लाई करवाने की मांग समाधान शिविर में प्राप्त हुई जिस पर उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीवरेज पाइप लाइन डलवाने, परिवार पहचान पत्र में सुधार आदि की शिकायत समाधान शिविर में रखी गई, जिस पर उपायुक्त अनीश यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मामले की गहनता से जांच करने की हिदायत दी।

समाधान शिविर में नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/10/In-view-of-Chief-Minister-Nayab-Singh-Saini-s-visit-to-Hisar-Section-163-will-remain-in-force-in-the-district.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad