30 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आम आदमी पार्टी ने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की पार्टी के प्रति समपर्ण भावना को देखते हुए उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है ताकि वे पूरी जिम्मेवारी से पार्टी को और ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विचार-विमर्श करके नलवा हल्का से विजय कुमार को ओबीसी विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इसके अलावा हांसी हल्के से राहुल सोरखी को आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (एएसएपी) का जिला अध्यक्ष व नलवा हल्के से अजीत नागर को छात्र विंग का जिला सह सचिव नियुक्त किया है। उनकी इन नियुक्तियों का पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने स्वागत करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर पार्टी के प्रचार प्रसार के लिये दिन-रात एक कर दें।
अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए तीनों नेताओं विजय कुमार, राहुल सोरखी व अजीत नागर ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता, आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी व पार्टी की छात्र विंग के प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। पार्टी की नीतियों का पूरे लोगों के बीच तक पंहुचाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। पार्टी की आन, बान और शान में कहीं कोई कमी नहीं आने देंगे।


