30 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कार्तिक माह के उपलक्ष्य में सरस्वती पार्क, सेक्टर 15 में चल रही भागवत कथा में कथा वाचक राघवाचार्य महाराज ने आये हुए गणमान्य लोगों का सम्मान किया। समाजसेवी विकास हिसारी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने आये हुए अन्य श्रद्धालुओं के साथ आरती की। कथा 31 अक्तूबर तक चलेगी। इस अवसर पर विक्रम सिंह, अमित सरदाना, ओमप्रकाश मेहता, बी.एल.भाटिया, लक्ष्मण दास, रामनिवास, राजकुमार टांक, जगदीश रेल्हन, विनोद गुर्जर, जॉनी चौधरी, संजय निदानिया, विक्की नायक, संदीप दुआ, अनेक महिलाएं व वृद्धजन उपस्थित रहे।
