30 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-होलसेल जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन (रजि) की वार्षिक बैठक निजी रेस्तरां में ईश्वर दयाल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। एसोसिएशन के प्रधान रमेश ठकराल ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना व उसके निदान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बैठक के दौरान कई कम्पनियों के अधिकारियों से सकारात्मक बातचीत की। एसोसिएशन के सचिव अनिल खट्टर ने बताया कि बैठक में लगभग 60 व्यापारियों ने भाग लिया। सभी सदस्यों को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

