30 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-मंदिर बागडिय़ान ट्रस्ट एवं श्रीश्याम स्नेही संकीर्तन मंडल द्वारा श्याम बाबा का 73वां जन्मोत्सव बागडिय़ान मंदिर, पड़ाव बाजार में धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्तूबर को शाम 5 बजे भव्य निशान एवं रथ यात्रा निकाली जाएगी जो बागडिय़ान मंदिर से शुरु होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस मंदिर पहुंचेगी। रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का नवनिर्मित विशाल रथ पूरे रास्ते भक्तों द्वारा हाथों से खींचा जाएगा। कई अन्य झांकियां भी यात्रा में शामिल रहेंगी। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल मुख्यातिथि होंगी। अध्यक्षता पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर प्रवीण पोपली, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सरोज जैन, समाजसेवी कृष्ण ऐरन व पूर्व पार्षद कविता केडिय़ा होंगी।
