29 OCT 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हवा बनाए रखने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार की ओर से हार्वेस्टिंग हार्मोनी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत किसानों को प्रदूषण मुक्त खेती, फसल अवशेष प्रबंधन तथा पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सीजेएम अशोक कुमार ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रदूषण रहित खेती अपनाना आज के समय की जरूरत है। किसानों, सरकारी विभागों और विधिक सेवाओं के संयुक्त प्रयासों से ही पर्यावरण की रक्षा और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा संभव है। उन्होंने बताया कि हार्वेस्टिंग हार्मोनी अभियान के तहत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता और कृषि विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से गांवों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गांव सिसाय में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों और पराली के उचित प्रबंधन के तरीके बताए गए। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे पराली न जलाएं, बल्कि उसका उपयोग जैविक खाद, चारे या ऊर्जा स्रोत के रूप में करें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखा जा सके।

